ग्वालियर, 01 जनवरी। जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गुरुवार रात को शिंदे की छावनी इलाके में संचालित एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारा। यहां काफी संख्या में युवक और किशोर शराब एवं हुक्का पीकर नशा करते हुए मिले। नाबालिगों को भविष्य में नशे से दूर रहने की ताकीद के साथ परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
नए साल के जश्न की आड़ में नाबालिग किशोरों को नशा परोस रहे शिंदे की छावनी इलाके के कीरो कैफे एंड क्लब पर आबकारी विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात छापामार कार्रवाई की। यहां काफी संख्या में टीनेजर व युवक हुक्का और शराब पीते मिले। छापे में काफी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ और हुक्का बरामद हुए। आश्चर्यजनक है कि कि क़रीब एक महीने से संचालित इस कैफे पर न बार का लाइसेंस था न ही हुक्का बार का। मालिक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है।
600 से 700 रुपए में एंट्री, एक बार हुक्के का कश मुफ्त
पकड़े गए किशोरों ने आबकारी विभाग को बताया कि कैफे में उन्हें 600 से 700 रुपए में एंट्री मिलती थी।, इसमें एक बार हुक्के का कश मुफ्त था। उसके बाद कश लेने पर अतिरिक्त भुगतान करना होता था।