ग्वालियर, 28 दिसंबर। शहर में इंग्लैंड से आए NRI सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इंजीनियर में इंग्लैंडमें फैले कोरोना के नए स्ट्रेन की आशंका के डर से उसके परिवार के दूसरे सदस्यों का भी सैंपल लिया गया है। इंजीनियर की पत्नी एवं 6 साल के बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें नजदीकी रिश्तेदारी के पास यूपी के अलीगढ़ भेजा गया है। इंग्लैंड रिटर्न NRI निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप….

ग्वालियर में अभी तक 48 ऐसे NRI की सूची जिला प्रशासन के पास पहुंची है जो इंग्लैंड से आए थे। इनमें से एक व्यक्ति वापस स्पेन चला गया है, जबकि 5 लोग गुना, आगरा और तेलंगाना चले गए हैं। संबंधित जिला प्रशासन को दे दी गई है कि वह इंग्लैंड से लौटे हैं। जिस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसे  जिला अस्पताल में आईसोलेट कर विशेष निगरानी में रखा गया है।

पॉजिटिव आया NRI कर चुका था शहर में शॉपिंग

जानकारी के अनुसार NRI सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने इंग्लैंड से आने के बाद शहर में लगातार शॉपिंग की, और बैंक भी गया। इसलिए उन दुकानों और बैंक के स्टाफ के सेंपल भी कलेक्ट किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सेंपल में इंग्लैंड में फैले नए कोरोना स्ट्रेन मिलते हैं तब स्थिति चिंताजनक होगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के नमूने दिल्ली की नेशनल कम्युनिकल लैब में भेजे गए हैं, इसकी रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिन में मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *