





ग्वालियर, 20 दिसंबर। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ने अपने निवास के नजदीक कांच मिल स्थित कम्युनिटी हॉल में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया था। छुट्टी का दिन होने के बावजूद ऊर्जा मंत्री द्वारा बुलाई गए इस शिविर में बड़ी संख्या में उनकी विधानसभा के लोग पहुंचे थे।
अधिकांश लोगों की बिजली, पानी और वृद्धा अवस्था पेंशन विधवा पेंशन संबंधी समस्याएं थी, लेकिन ऊर्जा मंत्री के निवारण शिविर में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी महिलाएं भी पहुंची थी, जिन्हें मध्यान्ह भोजन के लिए अध्यापकों ने रखा था। उन्हें पिछले 8 महीने से वेतन नहीं मिला है, जबकि भुगतान मात्र दो हजार रुपए महीना ही दिया जाता है। कोरोना काल आने के बाद उनका भुगतान विगत अप्रैल से रुका हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने इन महिलाओं को उनका लंबित भुगतान जल्द करवाने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी मंत्री तोमर ने लोगों को उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस शिविर में नगर निगम बिजली विभाग पुलिस राजस्व और वन्य विभाग के लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण भी किया गया।