ग्वालियर। शनिवार को तमंचे पर डिस्को करते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो पुलिस के आला अफसरों पर भी पहुंचा है। ग्वालियर में किसी बाहरी क्षेत्र का बताए गए इस वीडियो में 4 लोगों के चेहरे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इसी का आधार पर पुलिस ने वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि शहर में पहले भी इसी तरह के वीडियो वायरल किए जा चुके हैं। तमंचे का टशन दिखाने फायरिंग औऱ DJ पर डांस….
ग्वालियर में शनिवार को तमंचे पर डिस्को करते चार युवकों का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना रहा। संभावना है कि शहर के बाहरी इलाके अथवा मोहल्ले का यह वीडियो है जो किसी कार्यक्रम के दौरान गली में लगाए गए डीजे पर डांस के दौरान बनाया गया था। इसमें एक युवक तमंचा लहराता हुआ डांस कर रहा है। उसके साथ ही कुछ और युवक भी डांस कर रहे हैं रंग बिरंगी लाइटों के बीच डांस करते ये युवक कौन है इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
अंचल में तमंचों का टशन पर काबू पाने रोकनी होगी अवैध हथियारों की आमद
ज्ञातव्य है कि शहर में लगातर विवाह समारोह और पार्टी के दौरान पिस्टल ले लहराते कुछ युवकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने पिछले माह ऐसे कुछ युवकों की धरपकड़ भी की थी, लेकिन युवक बाज नहीं आ रहे हैं। साफ जाहिर है कि युवकों के हौसले तो बढ़े हुए हैं ही, साथ ही ये वाकए शहर में अवैध हथियारों की बाढ़ की ओर भी इशारा कर रहे हैं। पुलिस को इन युवकों की पहचान कर सखत सजा दिलाने के अलावा अंचल में अवैध हथियारों की आमदोरफ्त भी रोकने के भी इंतजाम करने होंगे।