



ग्वालियर, 18 दिसंबर। ऐतिहासिक ग्वालियर दुर्ग से कूदकर फिर एक नव युवती ने अपनी जान दे दी। दुर्घटना के समय उसका पति भी साथ था। पति ने बताया कि वह शहर से सटे कुंवरपुर के रहने वाले हैं औऱ आधार कार्ड बनवाने आए थे। फुर्सत मिलने पर किला घूमने चले गए। अचानक पत्नी ने पति से हाथ छुड़ाया और उसे धक्का दे भागी, पति के देखते ही देखते उसने किले की पराचीर से छलांग लगा दी। सख्त चट्टानों पर गिरते ही उसकी मौत हो गई।
300 फीट ऊंचे किले से गिरते ही हो गई मौत
कुंवरपुर में रहने वाले रहीम खान की 4 महीने पहले ही 19 साल की रवीना से शादी हुई थी। पति-पत्नी आधारकार्ड बनवाने शहर आए थे, फुर्सत मलिने पर दोनों किले पर घूमने के लिए पहुंचे थे। रवीना के पति रहीम खान ने बताया कि किला घूमने के दौरान अचानक रवीना ने उसे एक ओर धक्का दिया और खुद दौड़ कर प्राचीर पर जा पहुंची औऱ नीचे छलांग लगा दी। करीब 300 फीट ऊंचे किले की प्राचीर से गिरने के कारण मौके पर ही रवीना की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पति को शक, भूत-बाधा से पीड़ित थी रवीना
चार महीने पहले ही रहीम की पत्नी बनी रवीना के इस तरह कूद जाने का पति कोई तर्कपूर्ण कारण नहीं बता पा रहा है। उसने बताया कि रवीना भूत-बाधा से पीड़िता थी। इस वजह से शायद उसने निराशा में आत्महत्या कर ली या फिर वह इसी भूत-बाधा की वजह से अचानक आपा खो बैठी और हादसा पेश आया।