ग्वालियर। डबरा थाने में गैंगरेप का क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। एक युवती की शिकायत पर भाजपा नेता सहित 5 लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। गैंगरेप की FIR दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष की एक महिला थाने पहुंच गई। उसने भी भाजपा नेता पर गैगंरेप का आरोप लगाने वाली युवती के पिता सहित 5 परिजन के विरुद्ध गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई। इससे पूर्व कथित गैंगरेप पीड़िता युवती ने बताया कि वह पिता के साथ चार से डबरा थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन वहां FIR दर्ज नहीं की गई। पिता-पुत्री ग्वालियर आकर पुलिस अधीक्षक से मिले तब उनकी शिकायत दर्ज की गई। घर में घुस गए तोड़फोड़ की और पिस्तौल की नोक पर किया गैंगरेप….
डबरा थाना क्षेत्र के टेकनपुर निवासी पीड़िता का परिवार रेस्टोरेंट चलाता है, जिससे सटी भाजपा नेता की जमीन है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि भाजपा नेता दबंगई की दम पर रेस्टारेंट की जमीन खाली कराकर अपनी जमीन मिलाना चाहते हैं। इसी कारण भाजपा नेता रंजिश मान बैठे हैं। पीड़िता के अनुसार 30 नवंबर को भाजपा नेता चार साथियों के घर में घुस गए और तोड़फोड़ कर दी। घर में मौजूद युवती ने विरोध किया, तो भाजपा नेता व उसके साथी उसे पिस्तौल की नोक पर दूसरे कमरे में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। चीखें सुनकर पीड़िता के पिता वहां पहुंचा तो उसकी जम कर पिटाई की गई। पिता-पुत्री शिकायत करने टेकनपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी। टेकनपुर और डबार के बीच चक्कर लगाते पीड़िता और उसके पिता थक गए। अंततः दोनों बुधवार रात ग्वालियर औऱ और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को अपनी पीड़ा बताई।
पुलिस अधीक्षक नें युवती के आरोप की तस्दीक के लिए सिरोल थाना टीआई प्रीति भार्गव औऱ महिला थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता के साथ पुलिस की टीम भेजी। उनकी रिपोर्ट पर डबरा थाना में गुरुवार को भाजपा नेता सहित 5 लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
दूसरे पक्ष ने भी महिला भेज दर्ज कराई शिकायत
गैंगरेप का मामला दर्ज होने की भनक लगते ही भाजपा नेता के पक्ष की भी एक महिला डबरा थाने जा पहुंची। इस महिला ने भी पीड़ित युवती के पिता, ताऊ समेत 5 के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है, और पूरे मामले की जांच की जा रही है।