ग्वालियर, 23 नवंबर। शहर से सटे किसी देहाती इलाके में कुछ टीनेजर हाथों में देशी तमंचे लिए फायरिंग करते हुए एक वीडियो में नज़र आरहे हैं। मात्र 23 सैकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टशन दिखाते इन युवकों की तलाश में पुलिस चकरघिन्नी बनी हुई है। हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीं अपने ज़िगर पे जीते हैं…..जी हां…इसी कैप्शन के साथ वायरल यह वीडियो ग्वालियर के ही किसी देहात का लग रहा है, और प्रारंभिक तौर पर सिरौल या हुरावली इलाकों में कहीं रिकॉर्ड किया गया माना जा रहा है। कैप्शन से ही लग रहा है कि यह महज़ टीनेज टशनबाजी के लिए वायरल किया गया है। शनिवार शाम से वायरल यह वीडियो पुलिस अफसरों तक भी पहुंच गया है। तभी से पुलिस इन रंगबाज युवकों की तलाश में जुटी हुई है, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

दिखने में साधारण रंगबाजी मगर, गंभीर है मामला

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड सोंग और इसका कैप्शन देख कर इसे महज़ टशनबाजी ही कहा जा सकता है। इसके पीछे छिपा जो सच वायरल वीडियो के साथ उजागर हो रहा है, वह यह है कि शहर के युवाओं की सहज पहुंचने अवैध हथियारों तक है। साथ ही इस तरह के असलहे का जखीरा अंचल में भरपूर मौजूद है। ज्ञातव्य है कि जिले में हाल ही में उप-चुनाव संपन्न हुए हैं इस वज़ह से लायसेंसी हथियार पुलिस के पास जमा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *