मुरैना, 13 नवंबर। जिले के बानमोर स्थित एक फैक्ट्री में अचानक रॉ मटेरियल में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आप की चपेट में आ गई। इस आगजनी में करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया है, तो वही तीन कर्मचारी बुरी तरह से आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 35 गाड़ी पानी डालकर इस आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के बानमोर में संचालित फोम फेक्ट्री में रोजाना की तरह आज सुबह मजदूर काम कर रहे थे। तभी फैक्ट्री परिसर में पड़े रॉ मटेरियल से काले धुंए के साथ आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की खबर लगते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आने से 3 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें उनके साथी मजदूरों ने किसी तरह बचा कर बाहर निकाला। आग की सूचना जैसे ही फैक्ट्री प्रबंधन को लगी उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मी पानी की गाड़ियां लेकर पहुंच गए और आग बुझाने लगे। कुछ ही देर में मुरैना जिले के एसपी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग इतनी भीषण थी की एयर फोर्स स्टेशन से आग बुझाने के लिए फोम की गाड़ी मंगाई गई। साथ ही मुरैना, ग्वालियर और मालनपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई।

करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों से पानी फेंक कर आग को काबू किया गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में फैक्ट्री में रखी मशीनें और रो मटेरियल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वही बताया जा रहा है, कि रॉ मटेरियल के पास सिलेंडर पड़े थे। संभवत उन्हीं से आग फैली होगी। फिलहाल इस भीषण अग्निकांंड के कारणों का पता लगाया जा रहा है, कि आखिरकार इस आग की वजह क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *