भरतपुर, 12 नवंबर। जिले के उच्चैन पुलिस थाने के प्रभारी को बेटे की सगाई के दिन के लिए भी छुट्टी नामंजूर कर दी गई। भावनाओं के आवेग में इंस्पेक्टर रात भर बिलखा, 12 नवंबर को सुबह हालत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर सदमे में डूबे पुलिस अफसर की जान नहीं बचा सके। शादी के 12 दिन पहले ही गमज़दा पिता ने दम तोड़ दिया। बेटे की सगाई के लिए छुट्टी नामंजूर हुई तो डिप्रेशन में पुलिस अफसर की गई जान….
भरतपुर के उच्चैन पुलिस थाना प्रभारी (TI)होशियार सिंह के बेटे की 16 नवंबर को सगाई और टीके की रस्में होनी थीं। छुट्टी मांगी तो अफसरों ने 15 नवंबर के लिए छुट्टी की हामी भरी, लेकिन सगाई के दिन 16 नवंबर की छुट्टी मंजूर नहीं कीं। इंस्पेक्टर होशियार सिंह के बेटे की शादी 25 नवंबर होना तय थी। टोंक जिले के निवासी होशियार सिंह को बेटे की सगाई के दिन छुट्टी नामंजूर होने का सदमा लगा था, परिणामस्वरूप बीते कई दिनों से डिप्रेशन में थे। सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात थाने परिसर में बने अपने आवासीय कक्ष में इंस्पेक्टर होशियार सिंह बिलख-बिलख कर रोए, बेटे की सगाई में शामिल न हो पाने के सदमे की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने होशियार से मौखिक तौर पर कहा था कि वे 15 नवंबर को छुट्टी पर जा सकते हैं, लेकिन सगई का आयोजन 16 नवंबर को था।