भोपाल, 09 नवंबर। मध्यप्रदेश में सोमवार हादसों भरा रहा। नागौद थाना क्षेत्र के रेरूआ मोड़ के पास दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई, भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी खोदने गए चार बच्चों की मिट्टी धंसकने से मौत हो गई। छतरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत एक कार हादसे में हो गई, जबकि कटनी में 4 सदस्यों का परिवार के बस ने कुचल दिया।

रीवा का विश्वकर्मा परिवार पन्ना में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था और तभी बोलेरो चालक ने डंपर को ओवरटेक किया और हादसा हो गया। मरने वालों में तीन महिलाएं, तीन पुरूष और एक बच्चा है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, इन्हें रीवा अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मदद कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में छह की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने बाद में दम तोड़ा है। बोलेरो की जिस डंपर से टक्कर हुई है वह बुरहानपुर जिले का है और उसके कोई कागजात भी नहीं है। डंपर चालक मांटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इनकी हुई मौत

ग्राम अंदवा थाना पनवाल जिला रीवा की गीता विश्वकर्मा (35), रामजी विश्वकर्मा (55), सियावती विश्वकर्मा (50), श्रीमती लाला विश्वकर्मा (23) की मौत हुई है। इसके अलावा खैराई गांव के अरूण विश्वकर्मा (30) और 17 माह के साक्षी उर्फ अंश की मौत हुई है। बोलेरो चालक सागरसिंह (57) अंदवा गांव का रहने वाला था और उसकी भी मौत हो गई।

छतरपुर में अंधे कुंए में जा गिरी कार

खजुराहो में देर रात एक एटियोस कार MP16T1959 बेनीगंज मार्ग पर सड़क किनारे पुराने कुयें में गिरी,कार में सवार तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

कटनी में तेज रफ्तार बस ने कुचला परिवार कटनी के पिपरिया कला निवासी परिवार बाइक से जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तर बस ने बाइक को कुचल दिया। हादसे में गोविंद, उसकी पत्नी शकुंतला और बेटी-बेटा की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *