मुरैना, 04 नवंबर। जिले के जींगनी गांव में अल सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें मकान में हुए विस्फोट के चलते पति पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमे से एक बच्चे का इलाज मुरैना के जिला अस्पताल में किया जा रहा है,तो वही दूसरे बच्चे को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार अंबाह रोड स्थित जिगनी गांव में आज अल सुबह सभी गहरी नींद के आगोश में सोए हुए थे। तभी गांव का एक मकान अचानक तेज धमाके के साथ भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सभी ग्रामीण जाग गए और देखा की बंटी खान का मकान जमींदोज हो चुका है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उन्हें बचाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला तब उनमें से बंटी खान और उसकी पत्नी रूबी मृत हो चुकी थी। जबकि उनके 3 बच्चे अमन, अली व हुसैन गंभीर घायल हो गए थे। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान अमन ने भी दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर स्थिति पर अली को ग्वालियर भेज दिया गया है। जबकि हुसैन का ईलाज मुरैना में ही किया जा रहा है। इस भयानक हादसे में मकान के भरभरा कर गिर जाने के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, कि आखिरकार विस्फोट होने की वजह से हादसा हुआ है या फिर इसके कोई और कारण है। क्योंकि पड़ोसी इसे सिलेंडर में हुआ विस्फोट बता रहे हैं। तो वहीं पुलिस मकान गिरने की सूचना बता रही है। तो वहीं इस हादसे को भी दीपावली के चलते पटाखों के लिए बारूद के भंडारण में हुए विस्फोट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि मृतक बंटी खान के माता पिता की मृत्यु भी बारूद के विस्फोट में हुई थी। बहरहाल माता बसैया पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मर्ग कायम कर लिया है और हादसे की बारीकी से जांच कर रही है। कि आखिरकार इतने बड़े हादसे की वजह क्या है।