COVID-19 प्रोटोकोल्स का मज़ाक उड़ाया, सिंधिया को भी कहा हुड़कचुल्लू
ग्वालियर, 25 अक्टूबर। चुनावकाल में बौरा कर बदज़ुबां हुए राजनेताओं की फ़ेहरिश्त में अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए डॉ.गोविंद सिंह ने COVID-19 के अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकोल्स का मज़ाक तो उड़ाया ही, जनता के चुने गए प्रधानमंत्री के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। बदजुबानी की इंतेहा तो तब हुई जब डॉ. गोविंद सिहं ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी हुड़कचुल्लू कह दिया।
इस उपचुनाव में राजनीतिज्ञ भाषा और सौजन्या के किस निचले स्तर तक पहुंच सकते हैं, इस बात होड़ में जुटे हुए हैं। हमेशा से बदजुबानी के लिए मशहूर रहे कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध के ज़ुनून में इतने बदज़ुबान हुए कि COVID-19 के अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकोल्स का मज़ाक तो उड़ाया ही, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के भारी बहुमत से चुने गए प्रधानमंत्री के लिए भी अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताई गई सावधानियों का उपहास उड़ाने में डॉ.गोविंद सिंह इतने मशगूल हो गए कि यह भी भूल गए कि मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग को ही व्यर्थ बता दिया। विरोध की नकारात्मक मानसिकता में गोविंद सिंह भूल गए कि वह भी जनप्रतिनिधि हैं, और उनके समर्थक उनसे प्रेरित होकर कोरोना के खतरनाक चंगुल में फंस सकते हैं। गोविंद सिंह अपने बड़बोलेपन में यह भी याद नहीं रख सके कि वह नाम के लिए ही सही आयुर्वेद जैसी पावन विधा के प्रशिक्षित चिकित्सक भी हैं, और मरीजों की सेवा की कसम खा चुके हैं।
राजनीतिक विरोध में गोविंद सिंह भूल गए व्यक्तिगत सौजन्य, सांसद सिंधिया को बोल गए हुड़कचुल्लू
राजनीतिक सौजन्य भूले कांग्रेस विधायक डॉ.गोविंद सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया उससे उनकी खीझ और मानसिक कुंठा भी उजागर हुई। डॉ.गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजाक जिस शैली में उड़ाया और उन्हें भी ‘हुड़कचुल्लू’ कहा। डॉ.गोविंद सिंह के बोल इस तरह जब बिगड़ तब वह ग्वालियर में क्ग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का प्रचार कर रहे थे, और यह वीडियो वायरल होने से सुनील शर्मा कि चिंताएं बढ़ गई हैं।
VIDEO में देखिये, खुद को बड़ा राजनीतिज्ञ मानने वाले किस हद तक कुंठित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं…..