मुरैना, 23 अक्टूबर। जिले में आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा वर्ती क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सराय छोला थाना क्षेत्र की अल्लाबेली चौकी पर एसएसटी पॉइंट पर पुलिस ने दो वाहनों से साढे 21 लाख रुपए बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक धौलपुर और मुरैना की सीमा पर अल्लाबेली चौकी पर उपचुनाव के मद्देनजर एसएसटी पॉइंट लगाया गया है। चेकिंग पॉइंट पर तैनात कर्मियों को धौलपुर की तरफ से आईसर ट्रक आते हुए दिखा। जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। जब आईसर वाहन की चेकिंग ली गई, तो उसमें 20 लाख 48 हजार 8 सौ रुपए बरामद किए गए। तो वही एक अन्य वाहन की चैकिंग में भी एक लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए है। जब दोनों वाहन चालक रिजवान और वकील कुरेशी से इन रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई, तो वे दोनों ही इतनी बड़ी रकम ले जाने संबंधी साक्ष्य नहीं दे सके। जिसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन के कारण बरामद कैश को जप्त कर लिया गया है। फिलहाल एसएसटी और पुलिस बरामद रुपयों के बारे में और जानकारी जुटाने में लगी हुई है। आपको बता दें, कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने के कारण कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के 50 हजार रुपए से ज्यादा की रकम नहीं ले जा सकता है। अगर इससे ज्यादा रकम पकड़ी जाती है। तो उसका पुख्ता ब्यौरा दिए बिना उसे नहीं छोड़ा जाएगा।