मुरैना, 23 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं। दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया, कि उनकी समस्या के लिए वह हर समय उपलब्ध होंगे और उनकी समस्या को अपनी समस्या मानकर निपटाने की कोशिश करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के जिस भी गांव मेंं पहुंचे। उस दौरान हर गांव, हर गली, चौपाल में मतदाताओं ने जोश दिखाया। जगह-जगह फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कई जगह जनसंपर्क में फलों से तौला भी गया। वही एक और जहां बीजेपी प्रत्याशी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क में लगे हैं, तो वही दूसरी ओर उनके कदम से कदम मिलाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी गांव गांव जाकर जनसंपर्क करके बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहेे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे से अपना जनसंपर्क शुरु कर दिया। उन्होंने बंधा, सब सुख का पूरा, मल वसई, बसई की गढ़ी, गोसुयन के पुरा,गिलिया पुरा, नयाबास, बीच का पुरा, दलजीत के पुरा गांव में पहुंच कर क्षेत्रीय लोगों से वोट मांगे। यहां क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की। कुछ ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्या के बारे में उन्हें बताया, तो कईयों ने उन्हें जीत का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वास रखो “मैं आपका सेवक हूं। बेटा हूं। भाई हूं। आपकी समस्या मेरी समस्या है। मैं आप लोगों की कोई समस्या नहीं रहने दूंगा”। बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया जिस गांव में भी पहुंचते वहां के ग्रामीण अपने नेता का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ते। सुबह नौ बजे से लेकर देर रात तक बीजेपी प्रत्याशी ने निरंतर जनसंपर्क करते हैं और उन्होंने हर मतदाता के घर घर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उनके आदर और स्नेह पर शुक्रिया अदा कर कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की।