मुरैना, 19 अक्टूबर। चंबल अंचल की धरती पर अनुसूचित जाति की महिला के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महंगा पड़ रहा है। उनकी इस अमर्यादित भाषा के लिए चंबल अंचल का अनुसूचित जाति वर्ग एकजुट होकर खड़ा हो गया है और उनसे माफी मांगे जाने की मांग कर रहा है। तो वही भारतीय जनता पार्टी ने भी अनुसूचित जाति समाज के अपमान को सहन ना करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में मौन धरना देकर ईश्वर से कमलनाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है और कमलनाथ को अनुसूचित जाति समाज से सर झुका कर माफी मांगने के लिए कहा है।

चंबल अंचल के डबरा में हुई कांग्रेस की चुनावी सभा में कमलनाथ में डबरा से बीजेपी प्रत्याशी एवं प्रदेश की  महिला एवं विकास मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया। जिसके बाद पूरे चंबल अंचल में अनुसूचित जाति वर्ग खुलकर विरोध में आ गया है। चारों ओर कमलनाथ के उस बयान की घोर निंदा हो रही है, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति की बहन इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी कर पूरे अनुसूचित जाति समाज का अनादर किया है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में मौन धरना दिया है। इसी क्रम में मुरैना की दिमनी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी एवं प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया जी ने भी कमलनाथ के द्वारा किए गए अनुसूचित जाति समाज के अपमान पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखकर मौन धरना दीया। और मांग की, कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर समाज वर्ग का सम्मान करना सीखें  और सर झुका कर अनुसूचित जाति समाज से माफी मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *