मुरैना, 16 अक्टूबर। जिले के अंबाह विधानसभा और सुमावली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाएं की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। हजारों कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछे, कि उद्योगपति कमलनाथ मुझे नालायक कहते हैं, क्या मैं आपको नालायक लगता हूं? फिर कहते हैं, कि शिवराज कलाकार है, एक्टिंग करता है। इससे भी मन नहीं भरा, तो अब उनकी पार्टी कह रही है,कि शिवराज नंगा-भूखा है। मैं तो इसी माटी में पैदा हुआ, यहीं खेला और बड़ा हुआ, यहीं खेत जोते पर तुम बताओ कमलनाथ तुम कहां से आए हो। कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेश पाल गुप्ता, सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना, अंबाह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जाटव, भाजपा के जनप्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ता और आम जन सभाओं में उपस्थित थे।

विकास में नहीं छोड़ेंगे कसर, लेकिन सरकार रहना जरूरी…

चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 साल बाद जब कांग्रेस की सरकार आई, तो हमने सोचा था कि ये सरकार कुछ अच्छा करेगी, वादे पूरे करेगी। लेकिन कांग्रेस ने जिस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, वह पहाड़ नहीं, बल्कि मरी हुई चुहिया निकली। कांग्रेस की कर्जमाफी के धोखे से लाखों किसान डिफाल्टर हो गए हैं। उनके सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई है। लेकिन किसान भाइयो, चिंता मत करना ब्याज की गठरी मामा उतरवाएगा। चंबल क्षेत्र और मध्यप्रदेश में जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है, कांग्रेस कभी नहीं कर सकी। कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश का विकास ठप्प कर दिया। उन्होंने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। सिंधिया जी ने ये सब बंद करने और सरकार से अपने वादे निभाने की बात कही, तो कमलनाथ ने उन्हें सड़क पर उतरने की चुनौती दे दी। सिंधिया जी ने सरकार को ही सड़क पर उतार दिया। बीते 6 महीनों में विकास के जो भी काम हुए हैं, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है। लेकिन ये तभी होगा जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी। भाजपा की सरकार बनी रहे और विकास करती रहे, इसके लिए पार्टी उम्मीदवारों का जीतना जरूरी हैं।

शिवराज है, तो क्षेत्र और प्रदेश में विकास की गारंटी है- नरेंद्र सिंह तोमर

आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कहा, कि आज जो चुनाव हमारे सामने हैं, ये भारतीय जनता पार्टी के लिए तो महत्वपूर्ण हैं ही, चंबल क्षेत्र के लिए, यहां विकास की संभावनाओं के लिए भी बहुत महत्वूपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में हुई एक छोटी सी चूक ने इस क्षेत्र के विकास को 15 महीने पीछे कर दिया, इसलिए ध्यान रखें अब ये चूक न हो। हम सभी चाहते हैं कि चंबल क्षेत्र का विकास हो, विकास की नई लहर आए, चंबल प्रोग्रेस वे बने ताकि इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल सके। लेकिन ये तभी संभव है, जब हर सीट पर कमल खिले और ये तभी खिलेगा जब जनता अपना आशीर्वाद पार्टी के उम्मीदवारों को देगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *