ग्वालियर, 16 अक्टूबर। शहर के मशहूर ऑटोमोबाइल कारोबारी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पीड़िता और स्थानीय नागरिकों ने फूलबाग पर हंगामा करते हुए आरोपी मोहनकांत समाधिया का पोस्टर जलाया। पीड़िता का आरोप है कि उसने 3 अक्टूबर को विश्वविद्यालय पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कराया है, लेकिन जांच का हवाला देकर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जासकी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शहर का जाना माना कारोबारी है, इसलिए पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। उसने पुलिस को भी चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो वह अपने बच्चों समेत आत्मदाह कर लेगी। शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप….
शहर की सोशल एक्टिविस्ट ने मशहूर ऑटोमोबाइल कारोबारी मोहनकांत समाधिया पर शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने और दो साल तक यौन शोषण व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने दुष्कर्म व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। पीड़िता की शिकायत के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि दो साल पहले एक कार्यक्रम में मिलने के बाद कारोबारी ने नज़दीकी, बढ़ाई शादी का वादा कर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में शारीरिक संबंध बनाए।
शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया आरोपी
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में पीडित सोशल एक्टिविस्ट निवास करती है। करीब 10 साल पहले पति से तलाक हो चुका है। पीड़िता के अनुसार, इसके बाद होनकांत उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहे। दो साल बाद पीडिता का शादी का आग्रह जब दबाव में बदला तो आरोपित कारोबारी ने उससे मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार उसे पुलिस की शरण में जाना पड़ा। हालांकि समाधिया ने सफाई दी है कि उसने महिला के साथ ऐसा कुछ नहीं किया है। उसकी पत्नी से जानपहचान है। उसका मकसद क्या है, यह समझ में नहीं आ रहा है।