मुरैना, 14 अक्टूबर। जिले के दिमनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर के भाई भूपेंद्र ने सिहोनिया थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना को लेकर कुछ लोगों ने थाने का घेराव किया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने इस मामले कि जांच शुरू कर दी है। और थाना प्रभारी सिहोनिया जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि उत्तर प्रदेश के नंबर लिखी एक कार को पकड़ा गया है। जिसमें देसी बंदूक और दूसरे हथियार रखे होने का पता चला है। यह कार किसकी है और किस सिलसिले में थाने पहुंची थी। यह भी जांच के बिंदु में शामिल किया गया है।

थाना परिसर में खड़ी मिली संदिग्ध हथियारबंद कार….

जानकारी के मुताबिक दिमनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के भाई भूपेंद्र तोमर ने सिहोनिया थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा पर थाने में बंद कर मारपीट करने आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए सबसे पहले थाना प्रभारी एसओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया और बाद में उनके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज कर लिया है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक यह बात खुलकर सामने नहीं आई है, कि आखिरकार भूपेंद्र तोमर थाने कैसे पहुंचा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है, कि थाना परिसर में ही पुलिस को एक सफेद कलर की लग्जरी कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली है। जिसमें बंदूक और कारतूस नजर आ रहे हैं। और कार पर पुलिस लिखा हुआ है। लेकिन गाड़ी का दरवाजा पूरी तरह से लॉक है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, कि आखिरकार चुनावी माहौल में आचार संहिता लागू होने के बाद भी कार में हथियार रख कर कौन लाया था। सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला इसी संदिग्ध कार के घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है। फिलहाल देखने वाली बात होगी। कि पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद क्या निकल कर सामने आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *