मुरैना 13 अक्टूबर। पोरसा थाना पुलिस ने उपचुनाव में सनसनी फैलाने से पहले ही सतर्कता बरते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 देसी पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 4 लाखों रुपए आंकी गई है। आरोपी इन हथियारों को उपचुनाव में इलाके में खपाने के लिए लाया था, लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। 

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई…

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के द्वारा पक्की सूचना मिली थी, कि हथियार तस्कर उपचुनाव में हथियारो को बेचने की तैयारी में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में टीम तैयार कर हथियार तस्कर की घेराबंदी की पूरी तैयारी कर ली थी। सोमवार करीब 7:30 बजे के आसपास मुखबिर के बताए गए कद काठी का एक व्यक्ति हाथ में सफेद थैला लिए हुए पोरसा अंबाह रोड पचपेड़ा तिराहे से धरमगढ़ गांव की ओर पैदल-पैदल जाते हुए देखा गया। तो पुलिस तुरंत हरकत में आई और मिलते जुलते हुलिए के व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया।पकड़ा गया आरोपी संतोषी कुशवाहा करैरापुरा थाना चिनन्नोनी बागचीनी का रहने वाला है। जब उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें 10 देसी पिस्टल और 10 कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। 

एक बार फिर अवैध हथियारो से जुड़ा खरगोन का नाम…

पकड़े गए आरोपी संतोषी से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया, कि वह हथियारों का जखीरा खरगोन के सिगलीकरो से खरीदकर लाया है और वो उपचुनाव में इन हथियारों को 40-40 हजार रुपए मेंं बेचने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एक बार फिर से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में खरगोन जिले का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खरगोन स्थित नेटवर्क की तलाश में एक टीम को भेजा जा रहा है। ताकि पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को खत्म कर सकें। पुलिस अधीक्षक की ओर से हथियारों का जखीरा पकड़नेे वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *