विकास का नाम भाजपा, गांव-गांव बहेगी विकास की गंगा-राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल

मुरैना, 12 अक्टूबर। मध्य प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण अर्ध घुम्मकड़ स्वतंत्र प्रभार व पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल इन दिनों दिमनी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में लगे हुए हैं। ताकि बीजेपी उम्मीदवार गिर्राज दंडोतिया को भारी मतों से जीताया जा सके। राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल गांव गांव जाकर बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों को बता रहे हैं। और उनसे बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। वे गांव- गांव जाकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते हैं, कि विकास का नाम भाजपा है। उपचुनाव में भाजपा को जिताएंगे, तो क्षेत्र में विकास की गंगा रूपी धारा अनवरत बहती रहेगी। राज्यमंत्री राम खिलावन पटेल ने करीब 1 दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया हैं। वे हर एक गांव में सरपंच, ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते है। उन्होंने ग्राम किशनपुर, मीरपुर, रामपुर, ख़बरोली पंचायत होते हुए बरेथा, रतन सिंह का पुरा, सिरमिति, जतवार का पुरा, घुरघान, खड़ियाहार व सिहोनियाँ सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया और वहां पर सरपंचों की बैठक लेते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वही उनके पहुंचने पर पंचायतों में सरपंच व ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *