मुरैना, 09 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा अपने हमलावर तेवरों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को खुली चुनौती दी है, कि वह प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावो में 28 सीटों में से किसी एक सीट को जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 में से किसी एक सीट पर उंगली रखकर घोषणा करें, कि वह सीट कांग्रेस जीतेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का यह बड़ा बयान आज शुक्रवार को सामने आया है। जब वे बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।पत्रकारों से चर्चा करते हुए वे यही नहीं रुके। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री और भिंड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह के बीजेपी उम्मीदवार की पोल खोलने वाले बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, कि असली पोल तो पत्रकार खोलता है और वो भी तथ्यों के साथ। उनके पास अगर कोई पोल है तो उसे खोलें। अन्यथा यह सब बातें चुनावी है। लहार विधायक गोविंद सिंह ने दतिया जिले की एक बीजेपी उम्मीदवार की सीडी होने का दावा किया था और चुनावों में पोल खोलने की बात कही थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात झा मुरैना जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे।