जबलपुर, 09 अक्टूबर। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग से कोरोना मरीजों के कूदने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 2 महीनों में 3 मरीजों ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश कर चुके हैं, इनमें से एक मरीज की तो मौत भी हो गई। शुक्रवार सुबह एक बार फिर मरीज ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घायल मरीज की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

शुक्रवार सुबह कोरोना वार्ड में भर्ती सतीश दुबे बाथरूम की खिड़की से कूद गया। सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्काल मरीज को भर्ती किया और इलाज शुरू कर दिया। मरीज की स्थिति गंभीरबनी हुई है। फिलहाल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

चौथी बार में अस्पताल से कूदने में सफल हुआ कोरोना मरीज, 3 दिन से लगातार की कोशिश

सूत्रों के अनुसार कटनी निवासी 46 वर्षीय सतीश दुबे को 3 अक्टूबर को सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था, उसे शुरू से ही ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था। सतीश दुबे को दिल की बीमारी भी थी। अपनी गंभीर हालत से अवसाद में आए सतीश दुबे बीते 3 दिन में लगातार बिल्डिंग से कूदने की कोशिश में जुटा हुआ था। गुरुवार रात भी उसने दो बार बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की थी। उफसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मनोरोग चिकित्सक से भी इलाज कराने की सलाह दी थी, लेकिन शुक्रवार सुबह मरीज ने एक बार फिर आत्महत्या की कोशिश की और बाथरूम की खिड़की से कूद गया।

कोरोना मरीजों को मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग की जरूरत

पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, पुलिस के अनुसार मरीज ने जिस तरह की हरकतें की हैं उससे जाहिर है कि वह  अवसादग्रस्त है। आश्चर्य इस बात का है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग से मरीज के कूदने की यह चौथी घटना है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि कोरोनावायरस वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों की मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग क्यों नहीं कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *