ग्वालियर, 08 अक्टूबर। सिंधिया का स्वागत करने विमानतल पहुंचे समर्थक बीजेपी नेता आपस में झगड़ पड़े। उनके बीच नौबत गाली गलौज तक जा पहुंची, किंतु वरिष्ठ नेताओं ने बीचबचाव कर मामले को शांत किया। ज्ञातव्य है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल के 5 दिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह ग्वालियर आए हैं।   

चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद पहली बार ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आए सिंधिया के स्वागत के लिए समर्थकों में ऐसी होड़ मची की कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। कांग्रेस से भाजपा में आए समर्थकों में इस तरह के अवसरों पर सांसद सिंधिया के सामने चेहरा लाने की होड़ हमेशा से ही मचती रही है।

सिंधिया को चेहरा दिखाने की होड़ में हुई गालीग़लौज

गुरुवार सुबह भी सिंधिया के विमानतल पर स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी, किंतु एविएशन प्रोटोकॉल के चलते विमानतल पर सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश मिलता है। सभी कार्यकर्ता अपने नेता के सामने अपना चेहरा प्रदर्शित करने की होड़ में थे। विमानतल के अंदर सीमित संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रवेश मिला तो बाहर खड़े संजय शर्मा और श्यामसुंदर सिंह (रामू) आपस में ही उलझ पड़े। उनके बीच गालीग़लौज होने लगी। बात जूतम पैजार तक पहुंचने ही वाली थी, श्यामसुंदर सिंह जूता उतारने लगा तभी वरिष्ठ नेता बालखांडे आकर संजय शर्मा को दूर लेगए। विमनतल पर मौजूद अन्य नेताओं ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *