ग्वालियर, 08 अक्टूबर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो जाने के बाद पहली बार गुरुवार सुबह अंचल के 5 दिवसीय दौरे पर आए। सांसद सिंधिया ने कमलनाथ का काफिला रोकने की कोशिश और पथराव को निंदनीय कहा, किंतु कांग्रेस से भी प्रश्न किया कि उनकी अपनी राजनीति का स्तर क्या हो गया है, क्या कभी कांग्रेस नेता अपने ग़िरेहबान में झांके। सिंधिया ने कमलनाथ पर पूरे 15 महीने तक प्रदेश की जनता की जगह अपनी तिजोरियों पर ध्यान देने का आरोप लगाया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किए जाने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आए। उन्होंने 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव को महत्वपूर्ण माना और विश्वास प्रकट किया कि भाजपा की एकजुटता और अनुशासित प्रयासों के परिणामस्वरूप पार्टी को सभी 28 सीटों पर बहुमत मिलेगा।
काफिला रोकना,पथराव निंदनीय, किंतु कांग्रेस भी अपने ग़िरेहबान में झांके
कमलनाथ का काफिला रोकने की कोशिश और पथराव पर संवाद माध्यमों के प्रश्न पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस तरह के कृत्यों को निंदनीय माना। सांसद सिंधिया ने कांग्रेस को भी अपने ग़िरेहबान में झांकने को कहा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने भी राजनीति का स्तर गिराया है।
कमलनाथ ने जनता पर नहीं तिजोरी पर दिया ध्यान
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कार्यकाल के पूरे 15 महीने कमलनाथ का ध्यान तिजोरियों पर रहा, प्रदेश की जनता के साथ कमलनाथ धोखा करते रहे। जिन परियोजनाओं के लिए कमलनाथ बजट की कमी का रोना रोते रहे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरकारी तिजोरियां खोल दीं। मात्र पांच महीनों में ग्वालियर-चंबल की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को धन उपलब्ध कराया गया है।