ग्वालियर, 07 अक्टूबर। लॉकडाउन में शांत रहे सटोरिए मध्य-पूर्व एशिया में आयोजित हो रहे INDIAN PREMIUM LEAGUE (IPL) मैचेज पर एकदम सक्रिय हो गए। क्राईम ब्रांच ने बुधावार को शहर में हाईटेक सट्टा आयोजन को रंगे हाथ पकड़ कर सटोरियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को सट्टा खिलाते तीन सटोरियों से लाखों के हिसाब-किताब समेत 19 लाख रुपए नगद और लेपटॉप-मोबाइल और एक लाल रंग की डायरी जप्त की है।

पॉश कॉलोनी में लाखों का ऑनलाइन सट्टा

शहर में IPL पर चल रहे सट्टे की भनक पुलिस अफसरों को लगी, तो पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रिय किया गया। बुधवार को सूचना मिली कि शहर के हरिशंकरपुरम में हाइटेक सट्टे का खेल चल रहा है। हरिशंकर पुरम के B-21 में कुछ लोग मुंबई और राजस्थान के बीच क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल ASP सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं DSP अपराध रत्नेश तोमर को टीम के साथ सटोरिया की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। टीआई दामोदर गुप्ता के साथ क्राईम ब्रांच की टीम हरिशंकरपुरम के मकान नंबर B-21 के पास पहुंची तो  बरामदे से झांककर देखने पर 03 लोग बैठे नजर आए। तीनों अपने-अपने मोबाइल से IPL पर सट्टेबाजी की बातें करते हुए लेन-देन का हिसाब एक लाल रंग की डायरी मे नोट कर रहे थे।

लेपटॉप पर सट्टा, मोबाइल पर कंफर्मेशन

पुलिस के अनुसार रजत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल और संदीप मित्तल ने पूछताछ में बताया कि लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन IPL पर सट्टा लगवा रहे थे। तलाशी लेने पर मोहित के कब्जे से लाल रंग की डायरी मिली, जिसमें सट्टे का हिसाब लिखा हुआ था। मौके पर मौजूद लेपटॉप में लाइन खुली/बंद का स्टेट्स लिया जाता था, औऱ मोबाइल पर दांव कंफर्म किया जाता था। रजत अग्रवाल के कब्जे से 6 लाख रूपये एवं एक सैमसंग मोबाइल, मोहित के कब्जे से काले रंग का मोबाइल और 4 लाख रूपये नकद, एक लेपटॉप (चार्जर समेत) और एक लाल रंग की डायरी, एवं सदीप मित्तल के कब्जे से 9 लाख रूपये नकद, I-फोन-X मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियो के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *