मुरैना 30 सितंबर। आगरा मुंबई राजमार्ग पर बने छोदा टोल प्लाजा के पास 2 दिन पहले 12 लाख रुपए की लूट की घटना बताकर सनसनी फैला कर शिकायत करने वाला फरियादी ही असल में खुद की ही लूट की स्टोरी का मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस को शुरुआत से ही पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा था लेकिन फिर भी पुलिस ने तत्परता से पूरे मामले की जांच करते हुए इस बात का खुलासा कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा…
सिविल लाइन् थाना पुलिस को ग्वालियर के व्यापारी हरेंद्र गुर्जर ने शिकायत कर बताया था कि वह दिमनी से अपने किसी रिश्तेदार के यहां से 12 लाख रुपए लेकर ग्वालियर जा रहा था कि जब वह सोना टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था तभी उसकी कार के अंदर किसी ने पत्थर मारा तो उसने अपनी कार सड़क के किनारे कर रोक ली। जैसे ही वह पत्थर लगने का कारण ढूंढ़ने बाहर उतरा, तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कार में रखी 12 लाख की रकम लूट ली। इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पूरे मामले का खुलासा हो गया कि आखिरकार फरियादी हरेंद्र गुर्जर ही खुद अपनी ही लूट का मास्टरमाइंड निकला।
पुलिस को शुरू से ही था कहानी पर शक…
पुलिस को शुरू से ही फरियादी के द्वारा बताई गई कहानी गले नहीं उतर रही थी पुलिस के मुताबिक व्यापारी हरेंद्र गुर्जर ने 12 लाख की लूट की झूठी शिकायत इसलिए की थी, क्योंकि जो 12 लाख रुपए उसने रिश्तेदार से उधार लिए थे। उधार न लौटाना पड़े, इसलिए उसने लूट की कहाना रची थी, लेकिन पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। फिलहाल पुलिस ने अभी तक आरोपी हरेंद्र गुर्जर के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन जल्द ही उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।