मुरैना, 28 सितंबर। देश में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश की प्रत्येक आंगनवाड़ी की खुली जमीन में वाटिका तैयार कर वहां विभिन्न सब्जियों के बीज बोये जा रहे, ताकि कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं को ताजी सब्जियां उपलब्ध हो सकें। इसी अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को टाउनहाॅल में आंगनवाड़ी महिला संगोष्ठी एवं पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया, इफको ट्रस्ट के डायरेक्टर अरूण तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशी लाल, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना, पूर्व विधायक कमलेश जाटव, पूर्व विधायक सूवेदार सिंह रजौधा, चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

देश में कुपोषण बड़ा कलंक…

केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित आंगनवाड़ी महिलाओं का अभिनंदन करते हुये कहा, कि हमारे देश में कुपोषण एक बड़ा कलंक है। जब कभी दुनिया में प्रतिस्पर्धायें होती है, तब भारत आगे रहता है और जब कुपोषण की रेंकिंग होती है तो भारत की रेंकिंग कम हो जाती है। भारत सरकार द्वारा देश में महिला पोषण आहार अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितम्बर को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से इफकों के सहयोग से देश भर में आंगनवाड़ियों में सब्जियों के पैकेटों का वितरण किए जा रहे है। इन बीजों को आंगनवाड़ी की खुली भूमि पर बोनी करके सब्जियों की पैदावार की जायेगी, जो कुपोषण के मिटाने में सहयोगी सिद्ध होगी। 

मिटेगा कुपोषण…

कृषि राज्यमंत्री  गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि पोषण अभियान 2020 जन जागरण अभियान बनें। हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से उन गरीब महिलाओं तक यह संदेश पहुंचे तथा जो फल, सब्जियों के बीज शासन द्वारा दिये जा रहे है। उन्हें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर खाली स्थान पर बोया जाये। जिन केन्द्रों पर स्थान नहीं है वहां निचले स्तर पर रहने वाली महिलाओं को यह बीज उपलब्ध कराये जायें। ताकि फल एवं सब्जी प्राप्त होने पर कुपोषण दूर होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *