भावुक पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को धन्यवाद, 3 अक्टूबर को हो जाएंगे 10 साल पूरे

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से रुबरू हुए। उन्होंने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम को दस साल पूरे होने वाले हैं। पीएम मोदी ने बताया कि आगामी तीन अक्टूबर को मन को बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो जाएंगे। मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में करोड़ों यात्री साथी बने, मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा भारत की महानता के गीत गाता रहूंगा। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि मन की बात का शुरुआत तीन अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल तीन अक्टूबर को जब मन की बात के दस साल पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि सकारात्मक बातें और प्रेरणा देने वाले उदाहरण, हौसला देने वाली गाथाएं, लोगों को पसंद आती हैं। उन्होंने कहा कि एक पक्षी है चकोर, जिसके संबंध में कहा जाता है कि वह सिर्फ वर्षा के पानी की बूंद ही पीता हैI ‘मन की बात’ में हमने देखा कि लोग भी इस चकोर पक्षी की ही तरह, देश की उपलब्धियों को, लोगों की सामूहिक उपलब्धियों को गर्व से सुनते हैंI

उन्होंने कहा कि मन की बात की ये पूरी प्रक्रिया मेरे लिए ऐसी है, जैसे मंदिर जा करके ईश्वर के दर्शन करना। मन की बात की हर बात को, हर घटना को, हर चिट्ठी को मैं याद करता हूं, तो ऐसे लगता है जैसे मैं ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं। मन की बात द्वारा हमने जिन मुद्दों को उठाया, उन्हें लेकर कई मीडिया हाउस ने मुहिम भी चलाई। मैं प्रिंट मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं, उन्होंने इसे घर-घर तक पहुंचाया। मैं उन यूटूबर्स को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होंने मन की बात पर अनेक कार्यक्रम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *