नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद आज मंगलवार को विधायक दल की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को दिल्ली का सीएम चुना लिया गया। बैठक में सर्वसम्म्ति से आतिशी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया। सीएम चुने जाने के बाद आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमें उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा जताया है। विधायक, मंत्री और फिर आज सीएम बनाया। मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया है। खुश भी हूं और दुखी भी।
आतिशी ने कहा कि मुझे दुख इसलिए है कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। एक ऐसा इंसान जो अपनी आईआरएस की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली का सीएम एक ही है, जिसका नाम अरविंद केजरीवाल। आप लोग मुझे बधाई न दें। बीते दो सालों से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की हर मुमकिन कोशिश की। आतिशी ने आगे कहा कि केजरीवाल के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें 6 महीने तक जेल में रखा। अब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने एजेंसियों पर तमाचा जड़ा और कहा कि केंद्रीय एजेंसियां पिंजरे में बंद तोते की तरह हैं। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वह किया, जो पहले किसी नेता ने नहीं किया था। वे जनता की अदालत में जाएंगे, तब तक इंतजार करेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा दिल्ली का सीएम नहीं चुन लेती है। भारतीय लोकतंत्र में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।