श्रीनगर। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान नेताद्वय ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस नेता सक्रिय भूमिका में दिख रहे हैं। इसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे। यहां राहुल व खड़गे के साथ बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बुधवार को चर्चा की गई है। कांग्रेस, एनसी के साथ गठबंधन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। ऐसे में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से भी राहुल-खड़गे की मुलाकात तय मानी जा रही है। आज गुरुवार शाम 4 बजे राहुल-खड़गे जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद ही वो कश्मीर से दिल्ली रवाना होएंगे। इसी बीच प्री-पोल अलायंस के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने एनसी महासचिव अली मोहम्मद सागर के साथ बैठक की है। इस बैठक में कांग्रेस ने कश्मीर से 12 सीटों की मांग रखी है। वहीं जम्मू में एनसी को भी इतनी ही सीटें देने की बात कही गई है। यह अलग बात है कि अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात बनती नहीं दिख रही है।
राहुल ने लिया झेलम किनारे कश्मीरी फूड
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम राहुल गांधी और खड़गे श्रीनगर के मशहूर अहदूस रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे। इस जगह को कश्मीरी खान-पान का केंद्र कहा जाता है। इस रेस्टोरेंट में बैठने वालों को झेलम नदी का नजारा भी दिखाई देता है। राहुल गांधी के अचानक पहुंचने पर पोलो व्यू रेसिडेंसी रोड एरिया स्थित रेस्टोरेंट के कर्मचारी और वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान नजर आए थे। इस दौरान रेस्टोरेंट के चारों ओर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।