-सुप्रीम कोर्ट ने की प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

नई दिल्ली। कोलकाता दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ इस मामले को सुन रही है। कोलकाता दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीमा कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सीबीआई और कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जांच की स्टेटस रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में दाखिल की है। सीबीआई ने रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र किया है। संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई है उनका भी ब्यौरा भी रिपोर्ट में दिया गया है।

सीबीआई ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में कही है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। कोलकाता पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सफाई दी है। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के लापरवाही के आरोपों को गलत बताया है।

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के वकील ने कहा कि हम 110 साल पुरानी एसोसिएशन हैं। सीजेआई ने कहा कि क्या हम कुछ सुझाव दे सकते हैं? यदि आप सभी विभिन्न बॉडी के लिए हस्तक्षेप कर रहे हैं तो नामों और प्रतिनिधित्व करने वाले निकाय की एक पर्ची दे सकते हैं, तो हम इसे क्रम में रखेंगे और हम कहेंगे कि टास्क फोर्स सभी के साथ जुड़ने के लिए कदम उठाए।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। सीजेआई ने कहा कि एक बार जब डॉक्टर काम पर लौट आएं तो प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि हमने इसी मसले पर दो साल पहले जनहित याचिका दायर की थी। सीजेआई ने कहा कि जिन संघों की ओर से आवेदन दाखिल किया गया है। मेरा कहना ये है कि टास्क फोर्स इस पर रिपोर्ट तैयार करेगी। वही इस पर गौर करेगी।

एसजी ने कहा कि इस कोर्ट के आश्वासन से डॉक्टरों को संतुष्ट होना चाहिए। सीजेआई ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रतिनिधियों को टास्क फोर्स सुनेगी। उनकी राय लेगी। यह बहुत जरूरी है। पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने भी परेशानी बताई। डॉक्टर संघों ने कहा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही थी तो हम प्रदर्शन कर रहे थे। सीजेआई ने कहा कि आप लोग काम पर लौट जाएं। हम एक सामान्य आदेश देंगे। आदेश में कहा गया कि डॉक्टर ड्यूटी पर लौटें तो उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाए। एम्स डॉक्टर संघ ने कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है। हम प्रदर्शन पर थे। सीजेआई ने कहा कि आप अगर ड्यूटी पर हैं तो ठीक, लेकिन नहीं हैं तो कानून अपना काम करेगा। आप पहले काम पर वापस जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *