-10 सालों में टेलीकॉम नेटवर्क का देश के कोने-कोने में हुआ विस्तार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश के 95 फीसदी गांवों में इस वक्त 3जी या 4जी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। संचार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कुल 95.44 करोड़ इंटरनेट सब्सक्राइबर हैं। इसमें से 39.83 करोड़ यूजर्स ग्रामीण भारत में हैं। मंत्रालय ने आगे कहा कि देश के कुल 6,44,131 गांवों में से 6,12,952 गांवों अप्रैल 2024 तक 3जी/4जी मोबाइल इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। ऐसे में देश के 95.15 फीसदी गांवों में इंटरनेट की सुविधा है।

डिजिटल इंडिया पहल के तहत सरकार ने मेट्रो, टियर-2 और टियर-3 शहरों को जोड़ने के साथ ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों को जोड़ने कई कदम उठाए हैं। देश में कुल मोबाइल सब्सक्राइबर्स पिछले एक दशक में 25.15 करोड़ से बढ़कर 95.44 करोड़ हो गए हैं। इसमें सालाना 14.26 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ोतरी हुई। सरकार ने कहा है कि पिछले 10 सालों में टेलीकॉम नेटवर्क का देश के सभी कोनों में विस्तार किया गया है। इसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों के साथ देश के अंदरूनी इलाके भी शामिल हैं।

सरकार ने ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सुविधा देने के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट शुरू किया। इसका उद्देश्य देश की सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ना था। सरकार अभी तक 2.2 लाख ग्राम पंचायतों में से 2.13 लाख ग्राम पंचायतों को भारतनेट से जोड़ चुकी है । सरकार की ओर से अगस्त 2022 में बॉर्डर एरिया में मोबाइल टावर लगाने के नियमों में बदलाव किया गया था, जिससे मोबाइल इंटरनेट सुविधा को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *