भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश जारी है, यहां गई नदियां और तालाब ओवरफ्लो चल रहे हैं। वहीं बारिश के चलते शुक्रवार सुबह कई डैमों के गेट खोल दिए गए। भोपाल के कोलार डैम के चार, कलियासोत के तीन, भदभदा के पांच, नर्मदापुरम में तवा डैम के पांच, अशोकनगर में राजघाट के आठ, जबलपुर में बरगी के सात और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं । गेट खुलने की सूचना मिलते ही मौसम का आनंद लेने लोग गेटों से निकलता पानी देखने पहुंच गए।

प्रदेश के छह जिलों भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। भोपाल और रायसेन के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई। तेज बारिश के चलते सीहोर कलेक्टर ने सभी स्कूल और आंगनवाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है। मध्यप्रदेश में सीजन की 55फीसदी यानी 19.7 इंच बारिश हो चुकी है। जून और जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश के 23 जिलों में बारिश हुई। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिस्टम मजबूत बना हुआ है। यह सिस्टम पांच अगस्त तक पूरे प्रदेश को तरबतर करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *