भोपाल । कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत की है। कांग्रेस विधायकों ने रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो और फोटो में भाजपा में शामिल होने के सबूत दिए हा। शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे राज्यों के दलबदल पर फैसले का भी हवाला दिया गया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़ दी थी। दोनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन दोनों ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा और निर्मला सप्रे सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक चुनी गईं थी।