भोपाल। विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन बजट पर चर्चा हुई । इस दौरान कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाला, महाकाल लोक में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 8 हजार करोड़ की घोषणाएं की गई। काम 8 करोड़ का भी शुरू नहीं हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। गुजरात, राजस्थान महाराष्ट्र से भी ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में मिलता है। सिंघार ने कहा कि लोकायुक्त के 8 प्रतिवेदन लंबित हैं। इससे साबित होता है कि क्या सरकार भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है ? सरकारी संपत्तियां बेची जा रही हैं। 500 करोड़ में जो संपत्ति बेची गई उसकी बाजार मूल्य 5 हजार करोड़ होगा। ये पैसा किसकी जेब मे जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बजट में ओबीसी के लिए कम राशि का प्रावधान क्यों किया ? मैं जाति की बात नहीं करता। मैं कट्टरवादी नहीं हूं, लेकिन सबको हक मिलना चाहिए।