कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजभवन, टीएमसी के निशाने पर आ गया है। यहां दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत दर्ज की है। जीते हुए विधायकों में बारानगर सीट से सायंतिका बनर्जी तो भगवानगोला सीट से रेयात हुसैन सरकार शामिल हैं।तृणमूल कांग्रेस के दोनों नवनिर्वाचित विधायक अपनी इस मांग पर अड़े हुए हैं कि विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाए, इसे लेकर उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से आग्रह भी किया है, जबकि राज्यपाल ने दोनों को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था। अपनी मांग को लेकर सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार ने विधानसभा परिसर के अंदर बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। अब राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि महिला विधायक को राजभवन में जाने से डर लगता है।

स्पीकर ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस प्रक्रिया में बाधा डालने का कोई अधिकार नहीं है। बनर्जी ने कहा कि कोई भी राजभवन नहीं जाना चाहता क्योंकि वहां कुछ ऐसी गतिविधियां चल रही हैं। महिलाएं राजभवन में प्रवेश करने से डरती हैं। उनका इशारा लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला कर्मचारी की शिकायत की ओर था। दूसरी ओर राज्यपाल बुधवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गए जिससे मामला और उलझ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *