मुरैना, 19 सितंबर 2020। जिलेे की दिमनी विधानसभा में विकास का पहिया तेजी सेे दौड़ रहा है और यह सब प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री श्री गिरराज दंडोतिया के प्रयासों से संभव हो पाया है जिन्होंने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो वादा जनता से किया था। उस वादे को निभाते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास की शुरुआत की आधारशिला रख दी है और मंत्री जी के ही दृढ़ प्रयासों से आगे भी समुचित क्षेत्र का विकास एक नए आयाम तक पहुंचेगा और दिमनी विधानसभा विकास के पद पर एक नया कीर्तिमान बनाएगा। इस क्रम में कृषि राज्य मंत्री श्री गिरराज दंडोतिया ने शनिवार को कई पंचायतों को विकास की गति से जोड़ा है। जिसके तहत महुरी, सिहोनिया, कोलुआ, भिडोसा, लेपा, मानपुर रजपूती, पुरावस खुर्द और पुरावस कला में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूूजन किया। खास बात यह रही जिस किसी भी पंचायत में मंत्री जी पहुंचते थे। वहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने उनका तहेदिल से स्वागत, बंधन, अभिनंदन किया और विकास कार्यों की सौगात लाने पर फूल मालाएं पहनाकर उनका आभार जताया। अलग-अलग पंचायतों में हुए इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री श्री गणेश सिंह तोमर जी, मंडल अध्यक्ष श्री अशोक सिंह तोमर जी , महामंत्री श्री गीताराम सिंह तोमर जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिमनी श्री तांती सिंह तोमर जी, श्री रामसेवक सिंह तोमर जी, धर्मेंद्र सिंह तोमर जी, सहित अन्य सम्मानीय नागरिकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे।

किसे मिली विकास की सौगात 

– ग्राम पंचायत महुरी- महुरी से शांति धाम 10 लाख 50 हजार ,

– मई रोड से रामदीन के पुरा तक लागत 14 लाख 95 हजार

– ग्राम पंचायत सिहोनिया– रुअरिया से रुअरिया पूरा तक लागत 48 लाख 99 हजार

– ग्राम पंचायत कोलुआ– मई रोड से भोलाराम का पुरा लागत 20 लाख 47 हजार

-शासकीय प्राथमिक विद्यालय भोलाराम का पुरा 

– ग्राम पंचायत भिडौसा– लाल सिंह के पुरा से खड़गपुरा तक लागत 46 लाख 21 हजार, 

– जीवाराम के मकान से लज्जाराम के खेत तक 24 लाख 15 हजार

– ग्राम पंचायत लेपा– लेपा से शांति धाम तक लागत 10 लाख 66 हजार,

– शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हरपुरा ग्राम लेपा

– फोरपोल रोड से इंद्रपाल के खेत तक लागत 13 लाख 58 हजार

– ग्राम पंचायत मानपुर रजपूती– संगोली से पूरन पटेल के कुआं तक लागत 34 लाख

– ग्राम पंचायत पुरावास खुर्द– बहादुरपुरा से जनुकिया पुरा तक लागत 24 लाख 96 हजार

– पुरावस कला में गौशाला लागत 37 लाख

– पीएम रोड से गंभीर सिंह का पुरा लागत 9 लाख

– डंबर रोड से रामरतन पंडित के मकान तक कृपालु मंदिर होकर लागत 30 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *