उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है यहाँ पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर क्रिकेट के सट्टेबाजों का पर्दाफाश किया है। इस के चलते कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सट्टेबाजी में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. सट्टेबाजों के पास से विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है. पुलिस के क्रिकेट के सट्टे के उपयोग मोबाइल फोन समेत अन्य आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।
वही नगदी की संख्या इतनी अधिक होने की वजह से उनकी गिनती के लिए मशीन का उपयोग करना पड़ रहा है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने नगदी जब्त किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि करोड़ों रुपए का क्रिकेट का सट्टा पकड़ाया है, जिसका शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।