ग्वालियर, 14 सितंबर। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर संभाग स्तर पर सोमवार को प्रदर्शन कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा ।डिप्लोमा इंजीनियर ने बताया कि उनकी 2 सूत्रीय मांगे लंबे अरसे से लंबित है जिन उपयंत्री संवर्ग को सेवा के 28 साल पूरे हो गए हैं उन्हें सहायक यंत्री पद का नाम देने संविदा उपयंत्री को रिक्त पदों पर नियमित करने निचले पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रभारी उपयंत्री का आदेश प्रदान करने एवं पीएचई में वर्क इंचार्ज उपयंत्रियों को नियमित पदस्थापना देने की मांग प्रमुख है। इसके लिए डिप्लोमा इंजीनियर 2017 और 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मांग पत्र सौंप चुका है। मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें आश्वासन भी दिए जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। डिप्लोमा इंजीनियर्स का कहना है कि उनकी इन मांगों में कोई आर्थिक बोझ भी सरकार पर नहीं पड़ने वाला है, इसलिए सरकार को उनकी मांगों पर संवेदनशील तरीके से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को देखते हुए फिलहाल विकास कार्यों को ठप नहीं करेंगे, लेकिन यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *