गंगटोक। सिक्किम में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रेम सिंह तमांग को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है जिससे उनके सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री के आवास पर रविवार रात हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी चुने गए 31 विधायक मौजूद थे। एसकेएम के एक बयान के मुताबिक बैठक में पार्टी महासचिव अरुण उप्रेती ने विधायक दल के नेता के तौर पर तमांग के नाम का प्रस्ताव रखा और सांघा से विधायक सोनम लामा ने इसका अनुमोदन किया। इसके बाद तमांग को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुन लिया गया। पार्टी नेताओं ने तमांग को नेता चुने जाने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया। बता दें रविवार को हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में एसकेएम ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 32 में से 31 सीट पर जीत हासिल की है। विपक्षी एसडीएफ पार्टी को एक सीट मिली है।