नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में 07 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। शनिवार शाम 5 बजे तक 58.34फीसद मतदान दर्ज किया गया, झारखंड में सबसे ज्यादा तो बिहार में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। आम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूर्ण होने के साथ ही सरकार किस गठबंधन की बनेगी इसे लेकर एग्जिट पोल अपने तरीके से आंकड़े पेश करेंगे। वैसे देखा जाए तो एग्जिट पोल चुनाव का वह सर्वे है, जो देश के मतदाता के मूड का आंकलन करते हुए बनाया और बताया जाता है।

इस प्रकार एग्जिट पोल एक तरह का जनमत सर्वे ही है, जो चुनाव के दौरान मतदाताओं और राजनेताओं आदि से बातचीत और उनके मन में क्या चल रहा है का अनुमान लगाकर जीत-हार का रूझान बताता है। कौनसा राजनीतिक दल कितनी सीटें जीत सकता है, इसका आंकलन करने वाले एग्जिट पोल पिछले चार चुनावों के आधिकारिक रिजल्ट से अलग ही आते दिखे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि इस बार के एग्जिट पोल क्या परिणाम और रुझान बताते हैं, इससे जनता को ज्यादा सरोकार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने तो बैठक से पहले ऐलान ही कर दिया था कि एग्जिट पोल वाले टीवी प्रोग्राम्स में वह हिस्सा नहीं लेगा। इसके बाद शाम होते-होते बैठक समाप्त हुई और इंडिया गठबंधन ने फैसला लिया कि वो एग्जिट पोल कार्यक्रम में अपना प्रवक्ता भेजेंगे। इससे जनता ही नहीं बल्कि राजनीतिक दलों के बीच में भी एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान बाद जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, 4 जून के आधिकारिक परिणामों से कितने करीब बैठते हैं।

किस चरण में कितना फीसद रहा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों के मतदान के पूर्ण होने के बाद आज 1 जून शनिवार को अंतिम चरण का मतदान भी पूर्ण होने जा रहा है। यहां बतलाते चलें कि प्रथम चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान पूर्ण हुआ था, जिसमें 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ जिसमें 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया था। इसमें 66.71 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

यहां तृतीय चरण के लिए 7 मई को 11 राज्यों के 94 संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान का प्रतिशत 65.68 फीसद दर्ज किया गया था।

जबकि चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई को 10 राज्यों की 86 लोकसभा सीटों पर कराया गया था। चौथे चरण का मतदान प्रतिशत 69.16 फीसद दर्ज किया गया।

यहां पंचम चरण का मतदान 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49सीटों पर 57.47 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव के महासमर में 25 मई को छठवें चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर 59.06 फीसद मतदान दर्ज किया गया था।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदान प्रतिशत वाला यह आंकड़ा किस दल और गठबंधन को कितनी सीटें दिलाता है। किसे सत्ता संभालने का जनादेश मिलता है और किसे विपक्ष में बैठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *