कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में में गिरफ्तार किया…

दिल्ली : बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कस्टम ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घटना के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। कस्टम सूत्रों के मुताबिक, शिव कुमार आईजीआई एयरपोर्ट में अपने किसी आदमी से विदेश से लाए गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था । तभी उसे कस्टम ने पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, शशि थरूर के असिस्टेंट के पास से जो सोना बरामद किया गया है उसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये के करीब है। ये भी पता लगा है कि वह दुबई से आ रहा था। अब कस्टम अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक उससे पूछा गया है कि इस सोने का स्त्रोत क्या है। वह इस सोने को भारत लेकर क्यों आ रहा था।

 

इस मामले पर शशि थरूर ने कहा कि अभी मैं धर्मशाला में हूं। मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा है। थरूर ने बताया कि पकड़ा गया शख्स हवाईअड्डे की सुविधा सहायता के मामले में उन्हें पार्ट टाइम मदद कर रहा था। थरूर ने बताया है कि संबंधित व्यक्ति 72 वर्षीय सेवानिवृत्त शख्स है जिसका बार-बार डायलिसिस होता है। उसे अनुकंपा के आधार पर पार्ट टाइम आधार पर रखा गया था। थरूर ने कहा कि मैं मामले की जांच के लिए कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।

 

कस्टम विभाग के मुताबिक 29 मई को एक यात्री बैंकॉक से दिल्ली फ्लाइट नंबर TG323 से आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा था। जांच के दौरान पता चला कि एक और शख्स जो इस यात्री को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुचा था वो भी स्मगलिंग में शामिल था। यात्री को रिसीव करने आये शख्स के पास से 500 ग्राम सोने की चेन बरामद हुई है। ये चेन इस शख्स को यात्री ने अराइवल हॉल के अंदर ही दी थी। जांच में पता चला कि इस शख्स के पास वैलिड एरोड्रोम एंट्री परमिट था। जो कि एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट की प्रोटोकॉल टीम के लिए था। बरामद सोने की कीमत 35 लाख 22 हजार रुपये है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *