मनीला। अमेरिका की सबसे मशहूर पनडुब्बियों में से एक USS हार्डर का मलबा 80 वर्ष बाद साउथ चाइना सी में मिला है। यह पनडुब्बी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 29 अगस्त 1944 को दुश्मनों के हमले में डूब गई थी। इस पर सवार 79 क्रू सदस्यों की मौत हो गई थी। पनडुब्बी का मलबा फिलिपींस के लुजॉन द्वीप के नजदी तीन हजार फीट नीचे मिला है। अमेरिका के नेवी हिस्ट्री हेरिटेज कमांड ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमले के बाद 80 साल तक डूबे रहने के बावजूद पनडुब्बी की बॉडी का ज्यादातर हिस्सा नष्ट नहीं हुआ है।