हिमाचल प्रदेश को मोदी जी 9 हजार करोड़ रुपये नहीं दे सके : राहुल गांधी

शिमला। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज तो माफ कर दिया, लेकिन वह पिछले साल मॉनसून में बारिश के कारण आई आपदा से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को 9 हजार करोड़ रुपये भी नहीं दे सके। राहुल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की मदद करने की बजाय मोदी ने राज्य की चुनी हुई सरकार को चुराने (बदलने) का प्रयास किया।

यहां बतलाते चलें कि राहुल गांधी शिमला (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के समर्थन में सिरमौर जिले के नाहन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। यहां राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने सेब की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सभी भंडारण सुविधाओं को एक व्यक्ति के हाथ में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब नरेन्द्र मोदी शपथ लेते हैं, अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ जाती हैं। राहुल ने इंडिया की सरकार केंद्र में बनने पर गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का वादा किया और कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, गरीबों को हर साल एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही राहुल ने देश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्तियां भरने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता संविधान पर हमला कर रहे और वे इसे खत्म कर देना चाहते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि संविधान पर हमला करने के भाजपा नेताओं के प्रयासों को विफल करने के लिए राज्य में सभी चार लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें। यहां राहुल गांधी ने एक विशेष विचारधारा पर चल रहे मीडिया हाउस वालों पर भी निशाना साधा और कहा कि मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *