विभाग और जिले वार शुरू हुआ होमवर्क कई कलेक्टर,एसपी बदलेंगे…

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आजकल चुनाव प्रचार के अभियान से फ्री होने के बाद अब प्रशासनिक सर्जरी पर ध्यान देंगे। हालांकि इस संदर्भ में आदेश जून के दूसरे सप्ताह से जारी होंगे। लेकिन मुख्यमंत्री डा. यादव ने इसक लिये अभी से विभाग और जिलोंवार होमवर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने कई मंत्रियों से भी सलाह ली हैं।

यह प्रशासनिक सर्जरी विभिन्न जिलों में कलेक्टर से लेकर एसपी स्तर तक होगी। इसमें कई जिलों के कलेक्टर व एसपी बदले जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सचिवालय के चुनिंदा अधिकारियों ने इस बाबत नाम छांटने भी शुरू कर दिये हैं, ताकि 5 जून के बाद मुख्यमंत्री को पूरी बदलाव की लिस्ट दी जा सकें।

कमिश्नर, आईजी व डीआईजी भी बदलेंगे

प्रदेश के कई संभागों में संभागीय कमिश्नर से लेकर आईजी व डीआईजी स्तर तक भी बदलाव होगा। इसके लिये भी वरिष्ठ आईएएस व वरिष्ठ आईपीएस भी पसंद अनुसार देखे जा रहे हैं। वैसे बताया जाता है कि कई संभाग में संभाग आयुक्त आईजी व डीआईजी डबल चार्ज है। उनसे भी एक्सट्रा चार्ज वापस लिया जाने की तैयारी चल रही हैं। भोपाल के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चुनाव परिणामों के बाद बेहतर प्रशासनिक कसावट के हिसाब से अधिकारी फील्ड में तैनात करेंगे, ताकि शासन की बेहतर छवि का मैसेज बना रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *