दिल्ली :BJP नेता संबित पात्रा अपनी जुबान फिसलने के कारण राजनीतिक संकट में घिर गए हैं।कल ओडिशा के पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से खूब हंगामा हो रहा है. उन्होंने प्राचीन शहर के प्रतिष्ठित देवता, भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताया। हालांकि संबित पात्रा ने मंगलवार देर रात अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
संबित पात्रा ने सोमवार की रात को अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं पश्चाताप करते हुए अगले 3 दिन तक उपवास करूंगा। इसके बाद करीब रात 1 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘ महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा’
संबित पात्रा को इस चूक के कारण अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, विशेषकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। बता दें कि वह पुरी लोकससभा सीट से BJP के उम्मीदवार भी हैं। उनका बयान उस दिन आया जब देश में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण चल रहा था और ओडिशा में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण चल रहा था।