नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव ने कहा कि देश में जब तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक दिल्ली व देश में आतकंवादी हमले होते रहे। जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब से आज तक एक बार भी आतंकी हमला नहीं हुआ। एक बार पाकिस्तान ने सिर उठाने की हिम्मत की थी तो उसके घर में घुसकर जवाब दिया गया। वह कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी के नव जीवन कैंप में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की बड़ी शक्तियों में गिना जाता है। भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा और स्थायित्व की दृष्टि से पिछले 10 वर्षों में भारत ने बहुत कुछ हासिल किया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, धारा-370 हटाकर कश्मीर को मुख्य धारा में शामिल करना और सीएए कानून बनाकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी का जज्बा अभूतपूर्व है। इसलिए वही आपके वोट के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो नारा दिया है इस बार 400 पार का वह दिल्ली की सभी सीटों को जीतकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से 25 मई को भाजपा के पक्ष में वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की शपथ दिलाई।