ढाका । म्‍यांमार को पाकिस्‍तान में बने घटिया जेएफ-17 फाइटर जेट सप्‍लाई करने के बाद अब चीन के हथियारों की एक और पड़ोसी देश में पोल खुल गई है। चीन ने हाल के वर्षों में 2.59 अरब डॉलर के हथियार बांग्‍लादेश सेना को ब्रिकी किए है। इससे चीन बांग्‍लादेश का मुख्‍य हथियार सप्‍लायर देश बनकर उभरा है। चीन की मंशा है कि वह भारत के एक और पड़ोसी देश को अपने पाले में लाकर प्रभाव को बढ़ाया ले। वहीं बांग्‍लादेश भी गुपचुप भारत के दुश्‍मन से दोस्‍ती बढ़ा रहा है। अब खुलासा हुआ है कि बांग्‍लादेश ने चीन से एफ-7 फाइटर जेट खरीदा है, जो तकनीकी गड़बड़‍ियों का शिकार हो गया है। रिर्पोट के मुताबिक चीन के घटिया हथियारों से न केवल खरीदने वाले देशों का पैसे का नुकसान हो रहा है, बल्कि जिस सुरक्षा के लिए उन्‍हें खरीदा जाता है, वह भी नहीं हो पा रही है। हाल के वर्षों में बांग्‍लादेश की सेना ने कई बार चीनी कंपनियों से शिकायत की है। उन्‍हें अपने गश्‍ती समुद्री जहाजों के लिए कलपुर्जे नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही उसमें तमाम गड़बड़‍ियां मिल रही हैं। इनमें प्रमुख नाम एफ-7 फाइटर जेट का है जो कई तकनीकी गड़‍बड़‍ियों से जूझ रहा है। चीन ने फाइटर जेट में जो रेडॉर लगाया है, वह भी सटीक जानकारी नहीं दे रहा है। इसमें मिसाइल और इंटरसेप्‍शन रेडॉर की भी कमी है।

इतना ही नहीं बांग्‍लादेश की एयरफोर्स को चीन के बनाए हुए के -8वॉट एयरक्राफ्ट से बम गिराने में दिक्‍कत हो रही है। इस विमान को साल 2020 में चीन ने दिया था लेकिन तभी से यह समस्‍या बनी हुई है। यही नहीं बांग्‍लादेश की सेना ने जो शॉर्ट रेंज के डिफेंस सिस्‍टम खरीदे थे, वे खराब निकले हैं। इसके अलावा टैंक के गोले और टैंक के कलपुर्जे की सप्‍लाई को लेकर दोनों देशों में विवाद है। इसी तरह से बांग्‍लादेश की नौसेना को मिले चीनी युद्धपोत और हथियार सवालों के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि पहले घटिया हथियार देने वाला चीन अब रिपेयर के नाम पर खूब पैसे मांग रहा है। चीन ने बांग्‍लादेश को पहले बहुत कम दाम में सबमरीन बेची थी लेकिन अब वे बेकार निकल रही हैं। बांग्‍लादेश बार-बार मदद के लिए मांग कर रहा है लेकिन चीन कोई जवाब नहीं दे रहा है। बांग्‍लादेशी नौसैनिक जब चीन में सबमरीन की ट्रेनिंग लेने गए थे तब उनके साथ दुर्व्‍यवहार भी हुआ था। बांग्‍लादेश ने अब चीन के एफएम-90 सरफेस टू एयर मिसाइल का पैसा रोक दिया है। खबरों के मुताबिक चीन जिन देशों को हथियार दे रहा है, उनके यहां जासूसी भी करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *