बोगोटा । उत्तरी कोलंबिया में सैनिकों को आपूर्ति करके लौटते समय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैस हो गया जिससे उसमें सवार 9 सैनिकों की मौत हो गई। कोलंबिया की राष्ट्रीय सेना ने यह जानकारी दी। सेना के बयानों में कहा गया कि दोपहर के समय हेलीकॉप्टर का बेस से संपर्क टूट गया और बाद में पता चला कि वह बोलिवर विभाग के सांता रोजा नगर पालिका के पास क्रैस हो गया। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया पर इस त्रासदी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ये सैनिक खाड़ी कबीले के खिलाफ अभियान चला रहे थे। खाड़ी कबीले को कोलंबिया में मादक पदार्थों की तस्करी और एक आपराधिक गिरोह के रूप में जाना जाता है।