अहमदाबाद । केन्द्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह के फेक वीडियो मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अमित शाह के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सतीश वणसोल और आरबी बारैया नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वीडियो कहां एडिट किया गया, इसकी जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने फेक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया था। यह वीडियो तेलंगाना की सार्वजनिक सभा का एडिटिंग वर्जन है। आरोपी सतीश वणसोल बनासकांठा जिले के पालनपुर का मूल निवासी है। जबकि राकेश बारैया दाहोद का रहनेवाला है। फिलहाल दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। गिरफ्तार दो आरोपियों में सतीश वसाणी कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का निजी सचिव है, जबकि आरबी बारैया आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता है। हांलाकि किसके कहने पर वीडियो को एडिट किया गया और बाद में उसे फेसबुक और वॉट्सएप पर वायरल किया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली। बता दें कि फेक वीडियो के मामले में तीन अलग अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *